अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में सर्वर फेल होने से कामकाज पूरी तरह ठप रहा। उपभोक्ता न तो खातों में पैसा जमा कर सके और ना ही अपनी जमा पूंजी निकाल सके। बाद में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
अल्मोड़ा के प्रधान डाकघर से 45 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं। डाकघर में रोजाना ही जिला मुख्यालय सहित हवालबाग, बाड़ेछीना, चितई, ताकुला आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग लेनदेन, आरडी जमा, आधार कार्ड बनवाने सहित अन्य जरूरी कामों से पहुंचते है। मंगलवार को बारिश के बीच उपभोक्ता लेनदेन को डाकघर पहुंचे लेकिन उन्हें सर्वर ठप होने से डाकघर में काम ठप था।
20 लाख से अधिक का कारोबार रहा प्रभावित
अल्मोड़ा। डाकघर में हर रोज लेनदेन, जमा सहित 20 लाख से अधिक का कारोबार होता है लेकिन सर्वर फेल होने से कामकाज ठप रहा। ऐसे में जहां उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी तो डाक विभाग को खासा नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि दो माह पूर्व भी डाकघर में सर्वर फेल होने से तीन दिनों तक कामकाज पूरी तरह ठप रहा था। तब भी उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ा था।
सेंट्रल सर्वर से समस्या आने से कामकाज बाधित हुआ है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। जल्द व्यवस्था में सुधार होगा। – आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा।