ग्वालियर में बंद का मिला-जुला रहा असर, डबरा में पीएम मोदी का पुतला दहन किया
ग्वालियर। ग्वालियर में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है सुबह से बंद समर्थक दुकानें बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आए तो वहीं व्यापारियेां ने भी उनका स्वेच्छा से सहयोग किया। और बारह बजे तक ज्यादातर बाजार बंद रहे।
किसानों के भारत बंद के मद्देनजर ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे हालंाकि प्रदेश में व्यापारी संगठनों ने समर्थन नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस इसके समर्थन में आ गई है। सीटू, आम आदमी पार्टी और कांग्रेसियों ने बंद के समर्थन में सुबह से रैलियंा निकालीं और किसानों के समर्थन में बाजार बंद की अपील की। बंद करा रहे सीटू नेताओं ने कहा कि एक तरफ हैं गरीब मजदूर, किसान, हम्माल और छोटा कर्मचारी। वहीं, दूसरी ओर वह विचारधारा, जो इन लोगों का शोषण करती आई है। एक तरफ गरीब है दूसरी ओर सूट बूट की सरकार।जीएसटी आई, तो छोटा व्यापारी परेशान हो गया। अब यह बिना किसी चर्चा के काला कानून किसानों और मजदूरों के खिलाफ लाया गया है।
सुनील शर्मा के नेतृत्व में निकले कंाग्रेसी
वहीं कंाग्रेस पार्टी द्वारा भारत बंद का पूर्णतः समर्थन कर शहर में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। हजीरा क्षेत्र में कंाग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर भारत बंद का समर्थन किया और व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की।
——————-
किसान आंदोलन के चलते किसानों ने कराया डबरा बंद.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया
ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा कस्बे में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला और यहंा सुबह से ही किसान बाजार बंद करने सड़क पर उतर आए। और जगह-जगह प्रदर्शन किया। इसके साथ ही यहंा कंाग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी का पुतला दहन किया हालंाकि मौके पर पहंुची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से पुतला बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन कंाग्रेस नेता यहंा पूरी ताकत से अड़े रहे इसके साथ ही विभिन्न किसान संगठनों ने भी डबरा में प्रदर्शन कर किसान कानून का विरोध किया।