रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन:कांवट CHC में 26 मार्च को लगेगा कैंप, डॉक्टर और सरपंच देंगे खून
सीकर के कांवट कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आस-पास की ग्राम पंचायतों के सहयोग से रविवार 26 मार्च को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया।
श्यामलाल सैनी ने बताया कि शिविर में SMS हॉस्पिटल व संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल जयपुर की टीम की ओर से रक्त संग्रहण किया जाएगा। सैनी ने कहा कि शिविर के आयोजन से पहले 25 मार्च को शाम 5 बजे कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं की ओर से रंगोली बनाकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। सांतवें रक्तदान शिविर में कुल 421 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सहयोग किया था।
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को पारितोषिक दिया जाएगा। विमोचन के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. रामजीलाल सामोता, डॉ. सुनील रुलानिया, डॉ. अविनाश लेघा, जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा, सरपंच मीना सैनी, राकेश बंसल, ललित सैनी, विप्र समाज अध्यक्ष दशरथ शर्मा, पिंटू सैनी, अशोक बंसल,विकास मिश्रा, बीपी जोशी, पंचायत समिति सदस्य विष्णु बंसल, दिलीप सैन, बाबूलाल सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।