पहाड़ों पर बर्फबारी, वर्षा व ओलावृष्टि की चेतावनी; अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
देहरादून: उत्तराखंड में वर्षा-बर्फबारी का क्रम थमने के बाद ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने लगी है। जिससे तापमान में भी इजाफा हो रहा है
हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जबकि, निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वर्षा-बर्फबारी ने उत्तराखंड में बना दिए रिकार्ड
हाल ही में लगातार हुई वर्षा-बर्फबारी ने उत्तराखंड में रिकार्ड बना दिए। महज पांच दिन में प्रदेश में सामान्य से 325 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान पारे ने गोता लगाया और रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दो दिन से वर्षा से राहत है। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिलने लगी है। जिससे धीरे-धीरे तापमान फिर चढ़ने लगा है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।