पांडेय देंगे रेडक्रॉस की एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट का वेतन
बागेश्वर। कंट्रीवाइड समूह के वाइस चेयरमैन और रेडक्रॉस के वरिष्ठ आजीवन सदस्य जगदीश पांडेय रेडक्रॉस सोसायटी की एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट का वेतन देंगे। अब तक सेज संस्था बेड़ीनाग यह खर्च उठाती थी। अप्रैल से पांडेय यह जिम्मेदारी उठाएंगे।
रेडक्रॉस सोसायटी की प्रदेश में आई एकमात्र एंबुलेंस का संचालन सोसायटी की बागेश्वर शाखा करती है। बीते वर्ष अप्रैल में सोसायटी को एंबुलेंस मिली थी। तब सेज संस्था ने एक साल तक हर महीने फार्मासिस्ट का वेतन देने की जिम्मेदारी ली थी। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि जगदीश पांडेय ने अप्रैल से फार्मासिस्ट को प्रति महीने मिलने वाला आठ हजार का वेतन देने की जिम्मेदारी ली है।
दिल्ली में रहते हुए भी पांडेय अपने जन्मस्थान के विकास और यहां के लोगों की परेशानी दूर करने के लिए समय-समय पर मदद करते हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, उमेश जोशी, कन्हैया वर्मा, हरीश दफौटी आदि ने जगदीश पांडेय का आभार जताया है।