किरायेदार रखने वाले आवंटियों की सूची तैयार करने के निर्देश
बागेश्वर। आवंटियों की ओर से दुकानें महंगे किराये पर दूसरे लोगों को देने की जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका ईओ ने कर्मचारियों को ऐसे आवंटियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
पालिका क्षेत्र में पालिका ने 111 दुकानें लोगों को व्यवसाय के लिए आवंटित की हैं। नगरपालिका को आवंटित दुकानों में से करीब 30 दुकानें महंगे किराये पर अन्य लोगों को देने की सूचना मिली है। कुछ दिन पहले नगरपालिका के ईओ ने ऐसे आवंटियों को चिह्नित आवंटन निरस्त करने की बात कही थी।
ईओ सतीश कुमार के अनुसार कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर किराये पर दुकान लगाने वाले आवंटियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सूची तैयार होने के बाद दुकान किराये पर लगाने वाले आवंटियों का आवंटन निरस्त कर दुकानें खाली कराई जाएंगी।
फड़ तक किराये पर लगा दिए
बागेश्वर। बीते 18 मार्च को नगरपालिका ने जिला अस्पताल मार्ग पर सड़क को घेरकर बनाए गए तीन फड़ों को तोड़ दिया था। शेष फड़ों को विरोध के चलते पालिका हटाने में नाकाम रही थी। सामने आया है कि फड़ भी किराये पर लगाए गए हैं यानी अतिक्रमण कर फड़ बनाने के बाद मुनाफा कमाने के लिए किराये पर दे दिए गए हैं। ईओ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फड़ों को किराये पर लगाने की बात भी सामने आई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।