सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने किया संवाद, रायपुर विस को दीं 10 बड़ी सौगात
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा सरकार की ओर से लागू की गई नीतियों के बारे बताते हुए कहा कि ये कार्य पहले भी किए जा सकते थे, लेकिन इच्छाशक्ति न होने के कारण ये अन्य सरकारें नहीं कर पाईं। मालदेवता के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को लेकर कई घोषणाएं की। साथ ही कहा कि रायपुर विधानसभा को आने वाले समय में आदर्श विधानसभा का रूप लेगी
शुक्रवार को मालदेवता स्थित शिव पब्लिक स्कूल में राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगात दीं। साथ ही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर मुहर लगाई।
उन्होंने कहा कि राज्य में आज जो कार्य हो रहे हैं, ऐसा नहीं है कि हम ही कर सकते थे, ये पहले वाली सरकारें भी कर सकती थीं, लेकिन इच्छाशक्ति न होने के कारण से ये कार्य अब तक रुके थे
आने वाले समय में रायपुर विधानसभा में सुनियोजित विकास कराने के लिए अलग से मास्टरप्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे ये विधानसभा आगे चलकर आदर्श विधानसभा बनेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने अभूतपूर्व प्रगति की है। ये प्रगति, उन्नति और विकास की यात्रा अनवरत रूप से जारी रहेगी।
रायपुर विधानसभा को मिलीं दस से अधिक सौगातें
विधानसभा क्षेत्र में बैंक कालोनी, एलआइसी बिल्डिंग, हाईटेंशन लाइन को भूमिगत करने का कार्य, मुख्य सड़कों के किनारे सिंचाई विभाग की गुलों को भूमिगत करने का कार्य, सोंग पुल के सोढ़ा-सरौली होते हुए अस्थल मालदेवता होते कुंड घराट इलास तक नाबार्ड के अंतर्गत पक्के पुस्तों का निर्माण, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के अंतर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त 15 किमी मुख्य मार्ग का पुनर्निर्माण, विधानसभा के अंतर्गत वार्ड संख्या 50 देवांचल विहार में सीवर लाइन बिछाने का कार्य, मालदेवता रोड पर बह रहे प्राकृतिक स्त्रोत के मियावाला में इंटर कालेज व गन्ना सेंटर के समीप भूमि पर दोलनी नदी के निकट सिंचाई विभाग की भूमि पर पर्यटन केंद्र या वाटर पार्क के रूप में विकसित करने, वार्ड संख्या 52,53 और 54 में पार्कों का सुंदरीकरण एमडीडीए की ओर से किया जाएगा, लोनिवि ऋषिकेश की ओर से सड़क निर्माण कार्य, खेरी मानसिंह में ग्राम सभा की भूमि पर खेल मैदान विकसित करने के लिए भूमि का आकलन आदि कार्य किए जाने संबंधी घोषणाएं की