अब दिल्ली से चारधाम के लिए चलेगी सीधी बस, उत्तराखंड परिवहन निगम ने की तैयारी
देहरादून: चारधाम यात्रा में इस बार बाहरी राज्य के श्रद्धालु सीधे दिल्ली से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बुक करा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित परिवहन को लेकर परिवहन निगम इस बार दिल्ली से सीधी बस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा।
प्रारंभिक चरण में राज्य परिवहन निगम की सौ बसों को संचालित किया जाएगा। दिल्ली से बदरीनाथ, केदारनाथ (सोनप्रयाग), गंगोत्री व यमुनोत्री धाम तक सीधी बस सेवा संचालित करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश के कुमाऊं मंडल से भी चारधाम के लिए परिवहन निगम की सीधी बस चलाने का प्रयास किया जा रहा
चारधाम यात्रा में पहली बार वर्ष 2020 में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को लगाया गया था। परिणाम सकारात्मक रहा था और इसी वजह से वर्ष 2021 व 2022 में भी चारधाम यात्रा में परिवहन निगम की बसें संचालित की गईं। दिल्ली से सीधी बसों के संचालन के अतिरिक्त परिवहन निगम की बसें हरिद्वार, ऋषिकेश समेत देहरादून बस अड्डे से भी यात्रा के लिए संचालित होंगी।
परिवहन निगम ने पर्वतीय मार्गों की करीब 350 बसों को चारधाम यात्रा के लिए रिजर्व में रखने का आदेश सभी डिपो को दे दिया है। इन बसों की फिटनेस जांच समय से कराने को कहा गया है। विभिन्न मार्गों पर संचालित इन बसों को श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार संचालित किया जाएगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन निगम बुकिंग पर दिल्ली से सीधी बस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। यात्रियों का समूह धाम के अनुसार दिल्ली से ही निगम की बसों की बुकिंग करा सकेगा।
बुकिंग पर उपलब्ध रहेंगी निगम की बसें
निजी बसों की तरह श्रद्धालु उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की बुकिंग दिल्ली आइएसबीटी या उत्तराखंड के किसी भी बस अड्डे से करा सकेंगे। इनमें चारों धाम, तीन धाम, दो धाम और एक धाम की बुकिंग शामिल रहेगी।
परिवहन निगम प्रबंधन जल्द इसका किराया निर्धारित करेगा। इसके लिए दिल्ली आइएसबीटी, देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश बस टर्मिनल पर बुकिंग काउंटर भी खोले जाएंगे। साथ ही यात्री बसों की आनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे।