Sat. May 10th, 2025

जन समस्याओं का तत्काल निराकरण करें अधिकारी : डाॅ. नैनवाल

ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)। एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत यहां श्रद्धानंद मैदान में बहुउद्देश्यीय और स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए विधायक डाॅ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि अंतिम गांव तक विकास पहुंचे, इसीलिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में बिजली, पानी, सड़क, खेल मैदान सहित तमाम समस्याएं उठीं। विभागीय अधिकारियों ने 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विधायक ने अधिकारियों को जनसमस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नैनवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही हैं। विकास योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार का एक साल सराहनीय रहा है। कहा कि दूर दराज के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसीलिए बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याएं उठीं। 19 समस्याओं का विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण किया। विधायक ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कहा कि रानीखेत, धुराफाट और चिलियानौला के लिए पंपिंग योजनाओं के निर्माण को करोड़ों का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। सड़कों के सुधारीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है।

ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत ने कहा कि आवास योजनाओं की किस्तें लटकी हुई हैं। यहां जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, रोहित शर्मा, प्रधान मंजीत भगत, हेमंत रौतेला, डीडीओ केएन तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन, जिपं सदस्य सोनू फर्त्याल, भाजपा रानीखेत मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महेश आर्य आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *