क्षय रोगियों को बांटा पुष्टाहार
अल्मोड़ा/रानीखेत। विश्व क्षय रोग दिवस पर कई जगह गोष्ठी हुई जबकि कई टीबी मरीजों को पुष्टाहार बांटा गया। जनजागरूकता रैली भी निकाली गई।
पीएचसी सोमेश्वर में हुई गोष्ठी में चिह्नित क्षय रोगी शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आनंद तिवारी, फार्मासिस्ट गोपाल गिरी गोस्वामी, हिमांशु वर्मा ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पुष्टाहार बांटा। वहीं अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की ओर से क्षय रोगियों को पौष्टिक भोजन किट बांटे गए। वहां शाखा प्रबंधक पंकज जोशी, ऊषा निर्खुपा, सुरेश बोरा आदि रहे। सीएचसी भिकियासैंण में हुई गोष्ठी में विशेषज्ञों ने क्षय रोग के कारण, लक्षण, उपचार की जानकारी दी। वहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष रंजन, डॉ. विवेक पंत, नवल जोशी, रविनंदन पांडे, मोहित जोशी, जयंती जोशी, दीपा मावड़ी, अंकिता भट्ट, मंजू, पूजा आदि रहे।
पीजी काॅलेज रानीखेत की एनएसएस और एनसीसी प्रकोष्ठ (79 यूके बटालियन और 24 यूके गर्ल्स बटालियन) की ओर से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत टीबी मुक्त भारत के लिए गांधी चौक से राजकीय अस्पताल तक जनजागरूकता रैली निकाली गई। अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके पांडे, डॉ. एसके दीक्षित ने समेत कई आशा कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय, एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिमन्यु कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारुल भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला देवी, डॉ. बरखा रौतेला, 24 गर्ल्स बटालियन एनसीसी की प्रभारी कैप्टन डॉ. रूपा आर्या, 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. शंकर कुमार के निर्देशन में यह रैली निकाली गई