Sat. May 3rd, 2025

टी-20 : अल्मोड़ा की टीम बनी चैंपियन

हल्द्वानी। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी में चल रही राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता अल्मोड़ा ने जीत ली। अल्मोड़ा ने चंपावत को 51 रन से हराया। वूमैन ऑफ द मैच शोभा और सीरीज अंजलि गोस्वामी रहीं।

अल्मोड़ा टीम ने पहले खेलते हुए कृतिका और शोभा की 70 रन की साझेदारी की बदौलत 172 रन बनाए जिसमें कृतिका ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंपावत की टीम 121 रन बनाकर आउट हो गई। बेस्ट फील्डर कंचना परिहार, बेस्ट बॉलर श्रुति, बेस्ट विकेट कीपर अवार्ड प्रीति भंडारी कोे मिला।

मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक रावत और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपये का और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये और ट्राफी देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने ऐसे आयोजनों को जरूरी बताते हुए युवाओं से खेल के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रहीं। अंपायर की भूमिका विवेक तिवारी और मानस तोलिया ने निभाई जबकि स्कोरर पुष्कर बिष्ट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *