रुद्रपुर डिपो में फिर पहुंची चीन निर्मित 85 नई टिकट मशीन
रुद्रपुर। परिवहन निगम के रुद्रपुर डिपो में फिर से चीन निर्मित 85 नई टिकट मशीन पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि पिछली मशीनों की अपेक्षा इनका सॉफ्टवेयर दुरुस्त है और इनका बैट्री बैकअप भी बेहतर हैं। पुरानी चीन निर्मित टिकट मशीनों को वापस कर दिया गया है।
एक मार्च को परिवहन निगम का टेंडर बदलने के बाद परिचालकों को चीन निर्मित सफेद रंग की टिकट मशीन थमा दी गई थी। जबकि इससे पहले परिचालक काले रंग की टिकट मशीन का प्रयोग कर रहे थे। नई मशीनों के प्रयोग के दौरान अचानक उनका सॉफ्टवेयर और उत्तराखंड परिवहन निगम का एप गायब होने लगा। इसके अलावा पिछली मशीनों की अपेक्षा उनका बैट्री बैकअप भी परिचालकों को कम लगा। इससे परिचालकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और यात्रियों को मैनुअल टिकट देने पड़े। परिचालकों के शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। 23 मार्च के अंक में अमर उजाला ने परिचालकों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद रविवार रात को रुद्रपुर डिपो में फिर से इसी कंपनी की 85 नई टिकट मशीन पहुंची।
इन मशीनों का बैट्री बैकअप बेहतर है और इनमें सॉफ्टवेयर और एप गायब होने जैसी समस्या नहीं होगी। हालांकि मशीनों के निरतंर प्रयोग के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा। – महेंद्र कुमार, कार्यवाहक एआरएम