लाडली के नाम होगा घर की पहचान
सितारगंज। सितारगंज में अब बेटी का नाम घर की पहचान होगा। लिंग भेद मिटाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बालिका जन्म को बढ़ाव देने के लिए घर की पहचान लाडली के नाम योजना चलाई जा रही है। इसमें घरों के बाहर बेटियों की नाम की नेमप्लेट लगाई जाएंगी। ये नेमप्लेट लोककला ऐपण से सजाई गईं हैं। सोमवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ करीब सौ बालिकाओं को नेमप्लेट बांटकर इस अभियान की शुरूआत की।
सोमवार को तहसील के सभागार में बाल विकास परियोजना की ओर से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं। देश की बेटियों को सशक्त करने के लिए लाडली योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना, शिक्षा व उच्च शिक्षा के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है।
सीडीपीओ डॉ. मंजूलता यादव ने बताया कि कार्यक्रम में 40 महिलाओं की गोदा भराई, 40 बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी बांटी। वहां जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र रावत, सुमन राय, उदय राणा, जया जोशी, संदीप गुप्ता, संजय बाछाड़, राजू डसीला, मंजू जोशी, मुजस्सिम रहमान आदि थे