काशीपुर और बाजपुर को मिले चार डॉक्टर
काशीपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की यू क्वेट वी पे योजना के अंतर्गत काशीपुर और बाजपुर को चार डॉक्टर मिले हैं। इसमें तीन डॉक्टर एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय को और एक डॉक्टर बाजपुर सीएचसी को मिला है।
एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से हड्डी रोग विशेष, महिला एवं प्रस्तूति रोग विशेषज्ञ व एनेस्थेटिस्ट और बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा था। लगभग पांच महीने पहले एलडी भट्ट अस्पताल में अटैचमेंट में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ को मूल तैनाती वाले अस्पताल गदरपुर भेज दिया गया था, जिसके चलते अस्पताल हड्डी रोग विशेषज्ञ विहीन हो गया था। वहीं, अस्पताल में तैनात निश्चेतक लगभग 8-10 महीने पहले सेवानिवृत्त होने से यह पद भी रिक्त हो गया था।
अस्पताल को तीन विशेषज्ञ मिले हैं। निश्चेतक पद पर डॉ. पारूल सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ पद पर डॉ. सोनम जैन और हड्डी रोग विशेषज्ञ पद पर डॉ. अंकुर ठाकुर की तैनाती की है। वहीं बाजपुर सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. साहिबा की तैनाती हो गई है।- डॉ. खेमपाल