UJVNL: उपलब्धि…वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पांच दिन पहले ही बिजली उत्पादन का लक्ष्य किया हासिल
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पांच दिन पहले ही सालाना लक्ष्य हासिल कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के 5,389.68 मिलियन यूनिट वार्षिक उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 25 मार्च को ही 5,390.020 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर दिया गया।
यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया, ऊर्जा उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त करना निश्चित ही उपलब्धि है। इससे विद्युत के लिए राज्य की अन्य प्रदेशों और निजी कंपनियों पर निर्भरता कम होने के साथ ही राज्य के वित्तीय संसाधनों पर विद्युत क्रय का बोझ कम करने में मदद मिली है।
निगम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए सिंघल ने इसका श्रेय सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम, अध्यक्ष राधा रतूड़ी के नेतृत्व और अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत, लगन और उच्च कार्य संस्कृति को दिया।
किस परियोजना से कितना बिजली उत्पादन (मिलियन यूनिट में)