स्विस ओपन में अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाईं पीवी सिंधू सात साल बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की रैंकिंग के शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं। राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने के बाद टखने का ऑपरेशन कराने केबाद सिंधू नौवें स्थान से ताजा वरीयता क्रम में 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वह लगातार चार टूर्नामेंटों में खास नहीं कर पाई हैं।
सिंधू नवंबर, 2016 के बाद से लगातार शीर्ष 10 में थीं। उनकी शीर्ष बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग दो रही है। एचएस प्रणय आठवें स्थान पर बने हुए हैं। किदांबी श्रीकांत को एक स्थान के नुकसान के साथ 21वें और लक्ष्य सेन 25वें स्थान पर हैं। स्विस ओपन जीतने वाले सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी छठे और गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली की जोड़ी 18वें स्थान पर बनी हुई है।