वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 जीता:साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया
वेस्टइंडीज और साउथ आफ्रिका के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच जोहानसबर्ग में मंगलवार रात खेला गया। वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। इसके साथ ही टीम ने 2-1 की बढ़त बनाते हुए ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 220 रन बनाए / जवाब में साउथ अफ्रीका सिमित 20 ओवर में 213 रन ही बना सका।
अल्जारी जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने 5 विकेट लिए। वहीं, टीम के जॉनसन चार्ल्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 36 और काइल मेयर्स 17 रन बना कर आउट हो गए। हालांकि, दोनों खिलाड़ी पॉवरप्ले में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे। जॉनसन चार्ल्स पहली बॉल पर ही आउट हो गए। उन्हें राबाडा ने चलता किया।
इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पारी को गति दीऔर 19 बॉल में 41 रन जड़ दिए। कप्तान रोवमैन पॉवेल 11, रेमन रीफर 27 और जेसन होल्डर 13 रन बना कर आउट हुए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 बॉल में 44 रन की पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट को कर 220 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी बढ़िया रही। लुंगी एंगिदी कागिसो रबाड़ा और नॉर्त्या 2-2 विकेट मिले। वहीं एडेन मारक्रम को 1 विकेट हासिल हुआ
रीजा हैनरिक्स की हाफ सेंचुरी काम नहीं आई
220 रन के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक और रीजा हैनरिक्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी। डी कॉक 21 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद हैनरिक्स और राइली रूसो ने पारी संभाली। हैनरिक्स ने 83 न्र की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, रूसो ने 21 गेंद पर 42 रन बनाए। लेकिन, यह पारी टीम के काम नहीं आई। मिलर 11 और कप्तान मारक्रम ने नाबाद 35 रन बनाए लेकिन 20 ओवर में साउथ अफ्रीका 213 रन ही बना सही और मैच हार गई
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज में 2-1 से हराया। वेस्टइंडीज ने पहला और तीसरा मैच जीता। नए कप्तान रोवमैन पॉवेल के लिए यह पहला टूर्नामेंट था। उन्हें पिछले ही महीने टी-20 की कप्तानी सौपी गई