पॉलीहाउस लगाने पर किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान देगी सरकार, नाबार्ड ने दी 280 करोड़ की मंजूरी
उत्तराखंड में बेमौसमी सब्जी और फूलों की संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार पॉलीहाउस को बढ़ावा दे रही है। पॉलीहाउस लगाने पर किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से 18 हजार क्लस्टर आधारित पॉलीहाउस लगाने के लिए 280 करोड़ की मंजूरी दे दी। इन पॉलीहाउस के लगने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन 2025 के तहत प्रदेश में औद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रदेश में 50 हजार पॉलीहाउस लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया है। सब्जी और फूलों की खेती के लिए नाबार्ड की ओर से ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत 18 हजार पॉलीहाउस लगाने की मंजूरी दी है। इसके लिए 280 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
ये है योजना