महंगी हुई बिजली, लेकिन फिर भी उपभोक्ता पा सकते हैं बिल में छूट
देहरादून: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका लगा है। प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अनुमोदन के बाद वर्तमान दरों में 1.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
जबकि, बीते वर्ष की तुलना में बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इस बार घरेलू श्रेणी में 3.44 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई है। बीपीएल और स्नोबाउंड उपभोक्ताओं को भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे। हालांकि, बड़े उद्योगों को नए टैरिफ में फौरी राहत दी गई है। मत्स्य पालकों के लिए अब व्यावसायिक के स्थान पर कृषि श्रेणी में विद्युत मिलेगी।
समय पर बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के लिए छूट भी बढ़ाई गई है। कुल मिलाकर बीते एक वर्ष में दरों में की गई भारी वृद्धि से उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नए विद्युत टैरिफ घोषित
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर निर्णय कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नए विद्युत टैरिफ घोषित कर दिया है। जिसमें बीते वर्ष के टैरिफ की तुलना में 9.64 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई है।
हालांकि, आयोग की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्व में ही तीन बार दरों में वृद्धि का अनुमोदन कर दिया गया था, ऐसे में अब 1.79 प्रतिशत इजाफा और कर दिया गया है। ऊर्जा निगम ने नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7.72 प्रतिशत दर वृद्धि और करीब साढ़े छह प्रतिशत सरचार्ज वृद्धि को जारी रखते हुए कुल 16 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।
इसके अलावा यूजेवीएनएल व पिटकुल की ओर से भी 12 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का प्रस्ताव था। प्रस्ताव का अध्ययन और आंकड़ों का विश्लेषण कर नियामक आयोग ने नए टैरिफ की घोषणा कर दी।
टैरिफ के प्रमुख बिंदु
- वर्तमान दरों में 1.79 और एक वर्ष में कुल 9.64 प्रतिशत वृद्धि।
- फिक्स चार्ज में कोई वृद्धि नहीं।
- चार लाख घरेलू और हिमाच्छादित उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी।
- 2000 से अधिक मत्स्य पालकों को अब कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली मिलेगी।
- देय तिथि से पूर्व बिल का डिजिटल भुगतान करने पर 1.50 और अन्य माध्यम से भुगतान पर एक प्रतिशत छूट।
- निजी नलकूप का बिल एक माह में जमा कराने पर पांच प्रतिशत की छूट।
- उद्योगों को औसत 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने पर बिल में 20 प्रतिशत की छूट।
श्रेणीवार औसत विद्युत दर
- श्रेणी, पिछले वर्ष, वर्तमान, नई दर
- घरेलू, 4.98, 5.33, 5.51
- अघरेलू, 6.95, 7.74, 7.78
- सरकारी यूटिलिटी, 6.74, 7.70, 7.82
- निजी नलकूप, 2.20, 2.37, 2.48
- एलटी उद्योग, 6.47, 7.20, 7.30
- एचटी उद्योग, 6.54, 7.26, 7.36
- मिक्स लोड, 6.01, 6.95, 7.15
- रेलवे, 5.64, 6.89, 7.50
- ईवी चार्जिंग प्वाइंट, 5.50, 6.25, 6.55
- (दर रुपये प्रति यूनिट में)