बिजली और ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज अलर्ट
हल्द्वानी। मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से बृहस्पतिवार की शाम जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। नैनीताल जिले में भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं के अन्य जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकतीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिजली और ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज अलर्ट और बारिश-बर्फबारी को लेकर येेलो अलर्ट जारी हुआ है। इधर हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को दिन के समय धूप तेज रही जिस वजह से मार्च में अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा