केरल और चंडीगढ़ की टीम ने जीता तीसरे दिन का मैच
हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप के चौथे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में केरल और उत्तराखंड के बीच हुए मुकाबले में केरल की टीम 6-2 के अंतर से विजेता रही। दूसरा मैच चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच हुआ जिसमें चंडीगढ़ ने 6-1 के अंतर से गोल करके जीत दर्ज की।
उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच सुबह 9 बजे हुआ। केरल और उत्तराखंड के बीच हुए पहले मुकाबले में केरल की टीम ने अंतिम 5 मिनट में तीन गोल करके पहला मैच जीत लिया। सर्वाधिक गोल केरल की रेशमा ने किए। दूसरा मैच चंडीगढ़ और मिजोरम की टीम के बीच हुआ जिसमें चंडीगढ़ ने मिजोरम को 6-1 से हराकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अनिरूद्ध पाठक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत रहे। मयंक पांडे, संजय रे, उमेश कुमार, रोहित, शुवांकर दास, रूणिकेश रंगराव, सुकांता और संदीप दास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। थे। आयोजक सचिव आरिफ अली ने बताया कि शुक्रवार को पुडुचेरी और महाराष्ट्र के बीच मैच खेला जाएगा। मैच में पूर्व डीएसओ अख्तर अली, निधि विंजोला, पूनम मेहता, जीवन सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार सिंह, दलवीर सिंह, पीतांबर भट्ट और सलीम मौजूद रहे।