उद्यम जगत में नया कीर्तिमान रचेंगे विद्यार्थी : परांजपे
काशीपुर। एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही ये विद्यार्थी उद्यम जगत में नया कीर्तिमान रचेंगे। उन्होंने कहा कई बार आप जो सोचते हैं वह नहीं हो पाता और वह होता है जो आपने सोचा ही नहीं होता है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले छात्रों के लिए आज का दिन एक महत्वपूर्ण अवसर है। वे अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। आईआईएम काशीपुर अकादमिक उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धता और आज के गतिशील कारोबारी माहौल में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान को विकसित करने के लिए प्रसिद्ध है।
आईआईएम काशीपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि मुझे इन भविष्य के युवा नेताओं पर गर्व है। यह युवा कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त हैं। संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए आईआईएम काशीपुर के निर्देशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने कहा कि आईआईएम काशीपुर उच्च गुणवत्ता के संशोधन उत्पादन के लिए जाना जाता है। संस्थानों के संकायों और विद्वानों ने राष्ट्र के विकास के लिए 77 शोध लेख प्रकाशित किए हैं। हमारे स्नातक छात्रों ने कोविड-19 के बाद के दौर में विश्व में आई अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करने के लिए असाधारण नेतृत्व गुणों और कौशल का प्रदर्शन किया है