Thu. Nov 7th, 2024

सूरज की ऊर्जा से सरकारी कार्यालयों में दौड़ेगा करंट

रुद्रपुर। प्रदेश में बिजली संकट को देखते हुए सौर ऊर्जा को विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। सितारगंज के सम्पूर्णानंद केंद्रीय कारागार, अस्पतालों और डिग्री कॉलेजों सहित 100 से अधिक सरकारी कार्यालयों में सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने शासन को 28 करोड़ 15 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इससे काफी हद तक बिजली की भी बचत होगी।

उरेडा की ओर से जिला अस्पताल, काशीपुर, बाजपुर उप जिला चिकित्सालय में 25-25 केवी के, नागरिक चिकित्सालय खटीमा, सीएचसी जसपुर, किच्छा, सितारगंज, गदरपुर और सीएचसी नानकमत्ता में 20-20 केवी और 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन-तीन केवी के सोलर पैनल लगेंगे।

जिले के 250 पंचायत घरों में दो केवी के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज और रुद्रपुर के विकासखंड कार्यालय भवन में 10-10 किलोवाट के पैनल लगेंगे। इसके अलावा डिग्री कॉलेज रुद्रपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, काशीपुर में 50-50 केवी के पैनल लगने हैं। शक्तिफार्म, सितारगंज और काशीपुर राजकीय पॉलीटेक्निक के अलावा राजकीय जनजाति छात्रावास व आश्रम पद्यति विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में सूर्य की ऊर्जा से करंट दौड़ेगा।

इन सरकारी कार्यालयों और स्टेडियम में भी लगेंगे सौर पैनल
सीएमओ कार्यालय, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, व्यापार कर, जल संस्थान, एसएसपी कार्यालय, पीएसी 31 व 46 बटालियन, मंडी निदेशालय व गेस्ट हाउस, जिला उद्योग केंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी, कोषागार, खेल विभाग कार्यालय, रुद्रपुर व काशीपुर स्टेडियम, आंचल पशु आहार केंद्र, अग्निश्मन कार्यालय, तहसील कार्यालय भवन, लोनिवि, लघु एवं राजकीय सिंचाई कार्यालय, गन्ना संस्थान, केंद्रीय औषधीय भंडार, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, सेवायोजन कार्यालय, एआरटीओ, डीएम कैंप, यूआईआरडी, जिला पंचायत, जिला होम्योपैथिक कार्यालय में सौर ऊर्जा पैनल लगेंगे।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत भारत सरकार को वर्ष 2026 तक के नए प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। इसमें सौर ऊर्जा से जुड़े 100 से अधिक प्रस्ताव भेजे गए हैं। बिजली की बचत करने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों व डिग्री कॉलेज आदि में सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा का ही 28 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव भेजा गया है। -विशाल मिश्रा, सीडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *