चंपावत में खुलेगी आरटी-पीसीआर लैब
चंपावत। कोरोना की रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पोलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच अगले साल से चंपावत में होगी। चंपावत के टीबी क्लीनिक में आरटी-पीसीआर की प्रयोगशाला मंजूर हुई है। इस प्रयोगशाला की स्थापना इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
टीबी क्लीनिक परिसर में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला बनेगी। आरटी-पीसीआर की जांच से नाक और गले के स्वाब के जरिये शरीर में मौजूद वायरस की पहचान की जाती है। प्रयोगशाला के लिए इस परिसर में कक्ष निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जिला योजना स्वास्थ्य विभाग को पंद्रह लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। कक्ष बनने के बाद परीक्षण करने वाली मशीन लगाई जाएगी। इस प्रयोगशाला के निर्माण के बाद आरटी-पीसीआर की जांच के लिए नमूने हल्द्वानी या अन्य जगह नहीं भेजने पड़ेंगे। जांच रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी।
चंपावत के टीबी क्लीनिक परिसर में आरटी-पीसीआर लैब बनाई जाएगी। लैब के लिए जिला योजना से पंद्रह लाख रुपये की लागत से नए कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद जांच करने वाली मशीन लगाई जाएगी। लैब इस साल के अंत तक अस्तित्व में आ जाएगी। – डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, चंपावत।