बीडीसी बैठक में छाए जल जीवन मिशन के मुद्दे
चंबा ब्लॉक की बीडीसी बैठक में जल जीवन मिशन के कार्य और सड़कों के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। ब्लॉक प्रमुख से विभागीय अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए कारगर योजनाएं बनाने को कहा।बुधवार को ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बीडीसी सदस्य रागिनी भट्ट ने पाटा गांव में पेयजल किल्लत होने की शिकायत दर्ज की। जड़धार गांव के प्रधान प्रीति जड़धारी ने गांव में पेयजल योजना के द्वितीय चरण का कार्य शुरू करने, सुरकंडा पंपिंग योजना के तहत नैलबागी और गुनोगी को पानी उपलब्ध कराने की मांग की7 कुट्ठा के क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र रावत ने कहा कि गांव के अवशेष परिवारों को भी जल्द पेयजल सुविधा मिले।
जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र धनोला ने कहा कि जिन गांवों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत एनओसी नहीं दी है वहां पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, बीडीओ अनीता पंवार, बीना धनोला, सुशील कुमार, दिनेश थपलियाल, सुनीता, राजेंद्र डोभाल, मुनेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे