Thu. Nov 7th, 2024

तैराकी के लिए गौलापार स्विमिंग पूल हुआ तैयार, 110 ने कराया पंजीकरण

हल्द्वानी। हल्द्वानी में अन्य खेलों की तरह युवाओं में तैराकी का शौक भी बढ़ने लगा है। इनमें कुछ युवा भविष्य संवारने तो कुछ शौकिया तौर पर तैराकी सीखने आ रहे हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का स्विमिंग पूल इन खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए खुल गया है। यही नहीं आम व्यक्ति भी यहां पंजीकरण कराने के बाद तैराकी कर सकता है। हालांकि तैराकी के लिए इन दिनों पंजीकरण कराने वालों के ट्रायल चल रहे हैं।
50 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े पूल में तैराकी के लिए अब तक 110 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है जबकि 19 लोग ट्रायल दे चुके हैं। बुधवार को 12 युवाओं ने ट्रायल दिया। ट्रायल के बाद मेडिकल परीक्षण होगा। उसके बाद अभ्यर्थी का प्रवेश कार्ड बना दिया जाएगा। जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी ने बताया कि 15 दिन में कार्ड बनने के साथ ही नियमित रूप से तैराकी शुरु हो जाएगी। फिलहाल ट्रायल 10 मई तक चलेंगे।

शुल्क जमा करने पर बनेगा कार्ड
हल्द्वानी। तैराकी के लिए आने वालों के लिए खेल निदेशालय से शुल्क तय किया गया है। 16 साल से कम उम्र के अभ्यर्थियों के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह और उससे अधिक उम्र के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह शुल्क रखा गया है। कोच पूनम सिरौला ने बताया कि अंडर-16 का समय शाम चार से पांच बजे तक, महिला तैराकी का समय पांच से छह और पुरुषों का समय सुबह 6.30 बजे से होगा। बताया कि अधिकतम 25 तैराक एक साथ तैराकी सीख सकते हैं।

दिल और दिमाग को दुरुस्त रखती है तैराकी
>;>; यह वजन कम करने में सहायक होती है।
>;>; इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
>;>; मेटाबोलिज्म और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।
>;>; तनाव कम होता है, दिल को मजबूती मिलती है।
>;>; ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल घटाने में भी यह कारगर तकनीक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *