ईसीएचएस की समस्या सुलझेगी
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। भूतपूर्व सैनिक लीग बिंता, गगास, कुंवाली, बग्वालीपोखर की बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। ईसीएचएस संबंधी समस्या सुलझाने के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में भी बताया गया।
लीग के अध्यक्ष पूर्व सूबेदार ललित मोहन सिंह की अध्यक्षता में बग्वालीपोखर में हुई बैठक में नवनियुक्त जिला सैनिक पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर चंद्रशेखर आजाद का स्वागत किया गया। उन्होंने पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस में सुधार के लिए चल रही प्रक्रिया के बारे में बताया।
महासचिव कैप्टन मोहन सिंह ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन सहित पेंशन विसंगतियों को सुलझाने के लिए पिछले माह तीन अप्रैल को डीएम और 30 अप्रैल को क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन दिए गए हैं। जंतर मंतर दिल्ली में 20 फरवरी से धरना भी दिया जा रहा है। धरने के लिए पूर्व सैनिकों से सहयोग करने की अपील की। इसके लिए पूर्व अध्यक्ष और ग्रुप एडमिन कुंवर सिंह नेगी से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से अपनी पेंशन खाता संख्या को डिफेंस पेमेंट एकाउंट से जोड़ने की अपील की। इसके लाभ भी बताए गए। महासचिव कैप्टन मोहन सिंह बिष्ट ने संचालन किया। बैठक में सूबेदार मेजर हरि सिंह, जीवन सिंह परिहार, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, भूपाल सिंह भरड़ा, पुष्पा देवी, प्रेमा देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।