खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए पनीर के नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से यात्रा रूटों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को राशन आपूर्ति करने वाले वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें दो वाहनों से पनीर के नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने बताया कि बंदरकोट से लेकर चुंगी बड़ेथी तक राशन आपूर्ति कर रहे वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें करीब 10 वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें से दो वाहनों से पनीर और रिफांइड ऑयल की नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। तो वहीं बीते गुरुवार को भी टीम ने गंगोरी सहित यात्रा रुटों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पांच होटलों के गंगोरी में साफ-सफाई न होने पर चालान काटा गया। वहीं गंगोरी की दो दुकानों से हल्दी के नमूने लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है