इंजीनियरिंग, आईटी एवं मैनेजमेंट के 43 छात्र छात्राओं का प्रतिष्ठित आईटी कंपनी अरेमा टेक्नोलॉजी लिमिटेड में चयन
मेरठ। आज का दिन वेंकटेश्वरा समूह के लिए बेहद खास रहा। श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में देश की प्रतिष्ठित मोबाइल एप डेवलपर कंपनी अरोमा टेक्नोलॉजी के “केंपस प्लेसमेंट ड्राइव” में संस्थान के 43 छात्र छात्राओं सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, एथिकल हैकर, वेब डेवलपर, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर आदि पदों पर चयन हुआ है। संस्थान के ढाई सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने इस केंपस ड्राइव में प्रतिभाग किया, जिसमें से ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार, स्क्रीनिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के 3 राउंड के बाद कंपनी ने संस्थान के 43 छात्र छात्राओं को अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया। इतने बड़े चयन होने पर समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए “स्किल इंडिया डिजिटल इंडिया” के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने में वेंकटेश्वरा की प्रतिबद्धता को दोहराहा।