Sat. Nov 2nd, 2024

मुंबई को झटका, जोफ्रा आर्चर बाकी बचे मैचों से बाहर, इंग्लैंड का यह यॉर्कर स्पेशलिस्ट बना रिप्लेसमें

आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले ही रोहित की पलटन को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फिटनेस समस्या की वजह से आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई ने बताया कि आर्चर अपने देश इंग्लैंड वापस लौटेंगे और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की निगरानी में रहेंगे। इसके साथ ही मुंबई ने आर्चर के रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया है।

मुंबई ने कहा आर्चर की रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी द्वारा नजर रखी जा रही है। वह अपने रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देने के लिए स्वदेश लौटेंगे। मुंबई ने इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को आर्चर का रिप्लेसमेंट बनाया है। जॉर्डन को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। जॉर्डन इससे पहले पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से खेले थे। उन्हें यॉर्कर स्पेशलिस्ट माना जाता है और डेथ ओवरों में जॉर्डन की गेंदबाजी शानदार होती है। वह मुंबई की टीम से जुड़ भी चुके हैं।
मुंबई ने ट्विटर पर लिखा- क्रिस जॉर्डन बाकी सीजन के लिए मुंबई टीम में शामिल होंगे। जॉर्डन ने टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह ली है। जॉर्डन ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक वह 28 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 27 विकेट हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए 87 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 96 विकेट हैं। जॉर्डन आखिरी में आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
आर्चर इस सीजन अपने नाम के मुताबिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। फिटनेस समस्या की वजह से उन्हें कई मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा। उन्होंने मुंबई के लिए केवल चार मैच खेले और 10.38 की इकॉनमी रेट से सिर्फ दो विकेट लिए। इस सीजन में उनका बॉलिंग एवरेज 83.00 का रहा, जिसे वह जल्द से जल्द भूलने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इस सीजन से पहले आर्चर का प्रदर्शन शानदार रहा था। उनके ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 39 आईपीएल मैचों में आर्चर ने 23.90 की औसत और 7.47 की इकॉनमी रेट के साथ 48 विकेट लिए हैं। 15 रन देकर तीन विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है
मुंबई के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ आर्चर ने पारी के आखिरी ओवर में 27 रन खर्च किए थे। इसके बाद उनकी फॉर्म और फिटनेस को लेकर फैंस ने कई सवाल खड़े किए थे। पंजाब के खिलाफ मैच में आर्चर ने चार ओवर में 56 रन लुटाए थे। हालांकि, यह मैच मुंबई छह विकेट से अपने नाम करने में सफल रहा था। हालांकि, इसके बाद चेन्नई के खिलाफ मैच में आर्चर ने वापसी की थी और चार ओवर में 24 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *