Sat. Nov 2nd, 2024

छात्रों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

कण्वघाटी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कण्वघाटी के चिकित्सक डॉ. अजय सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को रोगों से बचाव व उनके उपचार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गर्मी के मौसम में लू लगने, बुखार आने, डिहाईड्रेशन होने से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि प्रात: उठकर दांतों को ब्रश करना, खाना खाने से पहले या कहीं बाहर से आने के पर पहले साबुन से हाथ अवश्य धोना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक प्रकाश चंद्र कोठारी ने छात्र-छात्राओं से गर्मी के मौसम में अपनी सेहत के लिए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *