गोपेश्वर। खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गोपेश्वर से चोपता तक दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने छह कारोबारियों को नोटिस दिया गया।
वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि गोपेश्वर से मंडल और चोपता तक 25 से अधिक खाद्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, चाय, फास्ट फूड, किराना की दुकानें आदि शामिल रही। बैरागना और मंडल में छह कारोबारियों के पास फूड लाइसेंस नहीं मिला, उन्हें नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। कारोबारियों को साफ सफाई रखने, गुणवत्तापूर्ण खाद्य और पेय पदार्थ बेचने और यात्रियों व पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने को कहा गया।