Sat. Nov 23rd, 2024

शहर की नई सरकार को मिलेगा नया सदन: प्रदेश सरकार ने स्वीकृत किए छह करोड़ रुपये, जल्द शुरू होगा काम

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा नगर निगम के नए सदन कक्ष के निर्माण को मंजूरी देने के साथ पहली किस्त के रूप में छह करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। नए पार्षद अगले दो वर्ष में इस नए सदन कक्ष में बैठेंगे, जो मौजूदा वर्कशॉप और स्टोर की जगह पर बनाया जाएगा।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कुछ ही दिनों में सदन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अब नवनिर्वाचित मेयर शपथ ग्रहण करने वाले हैं। उनके दायित्व संभालने के बाद सदन कक्ष के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह सदन कक्ष 18 से 24 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाना है।4300 वर्ग मीटर में बनेगा नया भवन

निवर्तमान मेयर नवीन जैन ने बीते साल नवंबर में नए सदन कक्ष के प्रस्ताव को पास कराकर शासन को भेजा था। करीब 4300 वर्गमीटर बनने वाले नए सदन पर लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नगर निगम पर आर्थिक बोझ न पड़े इसके लिए शासन से बिना ब्याज कर्ज लिया जा रहा है। 5-5 करोड़ रुपये की किस्तों में यह कर्ज अदा किया जाएगा। शासन ने नगर निगम की योजना को मंजूरी दे दी है। पहली किस्त के रूप में छह करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
नए सदन कक्ष में करीब 400 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। नगर निगम के भविष्य में होने वाले सीमा विस्तार को देखते हुए इस भवन की क्षमता ज्यादा रखी गई है। इसमें मुख्य असेंबली हाॅल के साथ-साथ दो छोटे हाॅल बनाए जाएंगे। कार्यकारिणी कक्ष होगा। मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल होगा और साथ ही मेयर, नगर आयुक्त के विश्राम कक्ष की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *