रुद्रपुर। राज्य वित्त आयोग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सभी जिला पंचायतों को पहली किस्त जारी कर दी है। कुमाऊं मंडल में ऊधम सिंह नगर जिले को सबसे अधिक छह करोड़ 80 लाख 51 हजार 251 रुपये का बजट ऊधम सिंह नगर जिला पंचायत को दिया गया है। चंपावत जिले को सबसे कम एक करोड़ 93 लाख 79 हजार 372 रुपये का बजट मिला है।
जिला पंचायतों को भले ही अब तक 15वें वित्त आयोग के पिछले वित्तीय वर्ष का टाइड श्रेणी का बजट भी नहीं मिल सका है, लेकिन राज्य वित्त आयोग ने जिला पंचायतों को बजट देने में तेजी दिखाई है। राज्य वित्त से प्रदेश की सभी 13 जिला पंचायतों को पहली किस्त का बजट दे दिया है।
पहली किस्त में किसे कितना बजट मिला
-अल्मोड़ा जिला पंचायत: एक करोड़, 50 लाख, छह हजार 405
– बागेश्वर जिला पंचायत : दो करोड़ 67 लाख 73 हजार 779
-नैनीताल जिला पंचायत : तीन करोड़ एक लाख 31 हजार 786
– पिथौरागढ़ जिला पंचायत : चार करोड एक लाख 86 हजार 142
यदि प्रदेश की सभी जिला पंचातयों की बात करें तो हरिद्वार जिला पंचायत को सबसे अधिक आठ करोड़ 28 लाख 82 हजार 74 रुपये का बजट मिला है। बजट जारी होने से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी आएगी। -तेज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत