Thu. Nov 7th, 2024

दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

राजधानी में रविवार को हुए दो हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए इन हादसों के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है।

हादसा एक…

मसूरी रोड पर कार ने स्कूटर को मारी टक्कर

पहला हादसा राजपुर से मसूरी के बीच हुआ। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि हादसे को लेकर अंश कुमार निवासी ओल्ड राजपुर, सत्यान मोहल्ला ने तहरीर दी है। बताया कि उनके पिता महेश कुमार रविवार सुबह करीब साढ़े दस राजपुर से स्कूटर से मसूरी रोड की तरफ जा रहे थे। उसी वक्त एक कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महेश कुमार को उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हादसा दो…

देर रात अज्ञात वाहन ने मारी स्कूटर को टक्कर, दो की मौत

नंदा की चौकी के पास रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक खून से लथपथ पड़े हुए थे। पास में उनका स्कूटर भी टूटा हुआ पड़ा था। इमरजेंसी सेवा के माध्यम से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अमन गोस्वामी (28) पुत्र दुर्गेश निवासी नंदा की चौकी और सागर सिंह उर्फ सन्नी (32) पुत्र रणवीर सिंह निवासी ढाकोवाली, प्रेमनगर के रूप में हुई। एसओ ने बताया कि दोनों नंदा की चौकी में जागरण से लौट रहे थे। अमन दुकान चलाता था, जबकि सागर खेतीबाड़ी करता था। जिस वाहन से हादसा हुआ वह मौके से फरार हो गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *