सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर करें कार्रवाई : भट्ट
हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुखानी थाने में आए मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई के लिए कहा।
एसएसपी ने कहा कि किराएदार, नौकर, दुकान कर्मचारी, रेहड़ी, फड़ संचालकों का भी शत प्रतिशत सत्यापन करा लें। सत्यापन नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत, एसआई अविनाश मौर्या, एसआई कृष्णा गिरी, कां. राजेश बिष्ट, गुलशन गिरी, अशोक कंबाजे, दिलशाद, चंद्रशेखर महिला होमगार्ड गंगा शाही को बेस्ट इंप्लॉय ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया।
बैठक में एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी, भवाली नितिन लोहनी, यातायात संजय गर्ब्याल, लालकुआं संगीता, नैनीताल विभा दीक्षित, रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी आदि मौजूद रहे।