महंगाई राहत कैंप:जिलेभर में महंगाई राहत कैंपों में 1 लाख 79 हजार 821 लाभार्थी परिवारों ने 10 प्रमुख योजनाओं में 8 लाख 8 हजार 660 पंजीकरण करवाया
सवाई माधोपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए जिले में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में उत्साह है। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविर में 24 अप्रैल से लेकर 14 मई तक 1 लाख 79 हजार 821 लाभार्थी परिवारों ने 10 प्रमुख योजनाओं में 8 लाख 8 हजार 660 पंजीकरण करवाएं हैं। इसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1 लाख 47 हजार 217 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 1 लाख 47 हजार 217 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 69 हजार 52 लाभार्थियों का पंजीयन हुआ है और इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 86 हजार 927 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 12 हजार 795 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 1 लाख 22 हजार 173 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया और इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 81 हजार 243 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 57 हजार 711 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया और साथ ही इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 74 हजार 202 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 10 हजार 123 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
चिरंजी लाल को मिला 8 योजनाओं का गारंटी कार्ड
बालेर| ग्राम पंचायत बरनावदा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर में बरनावदा ग्राम पंचायत के कई लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिला।
खंडार बीएसओ धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि बरनावदा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिरंजी लाल गुर्जर बरनावदा ग्राम पंचायत को 8 योजनाओं का लाभ मिला। शिविर प्रभारी उपजिला कलेक्टर बंशीधर योगी, तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, एईएन राधेश्याम शर्मा, रामभरत सूर्यवंशी सरपंच,द्वारा चिरंजी लाल गुर्जर को 8 योजनाओं का गारंटी कार्ड सौपा गया। गारंटी कार्ड पाकर पात्र व्यक्ति का चेहरा खिल उठा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री 100 यूनिट बिजली योजना, मुख्यमंत्री 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलने से चेहरा खिला। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया । प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं