अल्मोड़ा में होम स्टे के लिए 16 आवेदन स्वीकृत
अल्मोड़ा। डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में मंगलवार को होम स्टे और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत आवेदकों के साक्षात्कार हुए। इस दौरान होम स्टे के लिए 16 आवेदनों को स्वीकृति दी गई।
साक्षात्कार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद के आठ और वाहन मद के 13 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए। डीएम वंदना सिंह ने कहा कि होम स्टे का निर्माण पहाड़ी शैली में होना बेहतर होगा। इन होम स्टे में पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जा सकते हैं। इससे पर्यटक आकर्षित होंगे और पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी से सभी आवेदकों के दस्तावेज 15 जून तक संबंधित बैंक में भेजने के निर्देश दिए। बैठक आरबीआई के अधिकारी दिग्विजय सिंह सनवाल, डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत आदि मौजूद रहे।