Thu. Nov 7th, 2024

जेजेएम : प्रदेश के 2642 गांवों में दिए गए 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन

रुद्रपुर। जल जीवन मिशन योजना (जेजेएम) के तहत प्रदेश में 2642 गांवों में 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन पहुंच गया है। भारत सरकार की ओर से 135 गांवों में 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन के लिए ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष को प्रमाणपत्र दिए गए है।

केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक प्रदेश के गांवों में 14 लाख 94 हजार 193 उपभोक्ताओं के घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने के लिए उत्तराखंड को लक्ष्य दिया है। इसमें से वर्तमान में 11 लाख 53 हजार 418(77.19 फीसदी) उपभोक्ताओं के घर पेयजल कनेक्शन पहुंच गया है। केंद्र की ओर से अब उन गांवों का भी स्टेटस देखा जा रहा है जो 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन से जुड़ गए हैं। इसमें से यूएस नगर के बाजपुर ब्लॉक का सरकड़ी गांव में 300 परिवारों के घर पेयजल कनेक्शन पहुंच गया है। यह जिले का पहला ऐसा गांव है जहां जेजेएम के तहत सभी परिवारों को पानी का कनेक्शन मिला है। इस गांव में 300 परिवारों को पानी सप्लाई करने के लिए 100 केएल का ओवरहेड टैंक बनाया गया है।

यूएसनगर में कुल 39 गांवों में 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं। इसमें से भारत सरकार की ओर से एक गांव को 100 फीसदी पेयजल पहुंचाने के लिए प्रमाणपत्र दिया गया है। वहीं नैनीताल जिले में 87 गांवों में 100 फीसदी पेयजल कनेक्शन मिल गया है। इसमें से पांच गांवों को 100 फीसदी पेयजल के लिए प्रमाण मिला है। मृदुला सिंह, अधीक्षण अभियंता, पेयजल निगम

इंसेट- गदरपुर की पांच योजनाओं में जून तक 3200 लोगों के घर पहुंचेगा पेयजल
रुद्रपुर। गदरपुर ब्लॉक में भूरानगर, सकैनिया-बकैनिया, धीमरी ब्लॉक, लंबा खेड़ा पेयजल योजनाओं में जून तक 3200 लोगों के घरों में पेयजल कनेक्शन पहुंच जाएगा। पेयजल निगम की सहायक अभियंता पल्लवी चौधरी ने बताया कि यह पांच पेयजल योजनाएं 14 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं। इनमें बिजली कनेक्शन देने व पंप लगने के बाद जून तक घरों में पेयजल कनेक्शन पहुंच जाएगा।

जिला – 100 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन वाले गांव – सरकार से इतने गांव को मिला प्रमाण
पिथौरागढ़ – 448 – 41
देहरादून – 148 – 33
पौड़ी गढ़वाल – 366 – 26 बागेश्वर – 231 – 11
टिहरी गढ़वाल – 121 – 08
चंपावत – 107 – 06
नैनीताल – 87 – 05
अल्मोड़ा – 382 – 02
हरिद्वार – 45 – 01
रुद्रप्रयाग – 197 -01
ऊधमसिंह नगर – 39 – 01
चमोली – 343 – 00
उत्तरकाशी – 128 – 00
कुल – 2642 – 135
– (नोट: यह आंकड़े जल जीवन मिशन के हर घर जल स्टेटस से लिए गए हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *