Wed. Apr 30th, 2025

अनुपस्थित मिलने पर सचल दल प्रभारी का रोका वेतन

भीमताल (नैनीताल)। कोटाबाग ब्लॉक के धुग्धू सिगड़ी उद्यान सचल दल प्रभारी को बिना सूचना अनुपस्थित रहना भारी पड़ गया। विभाग में अनियमितताएं मिलने पर सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी के आदेश पर मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने सचल दल प्रभारी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 12 मई को उन्होंने धुग्धू सिगड़ी उद्यान सचल दल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचल दल प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य उद्यान अधिकारी ने अवकाश की अनुमति नहीं लेने की बात कही। जब उन्होंने बीज वितरण रजिस्टर्ड को देखा तो उसमें वर्ष 2022 अगस्त माह से किसानों के कितना बीज बांटा गया है, उसकी जानकारी नहीं लिखी गई थी जबकि किसानों के हस्ताक्षर कराए गए थे। सीडीओ ने कहा कि किसानों को कितना बीज उपलब्ध कराया गया उसका विवरण नहीं लिखना गंभीर मामला है। किसानों को फल के बॉक्स वितरित नहीं करना भी ग़लत है। मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि सचल दल प्रभारी के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *