Thu. Nov 7th, 2024

अब एक महीने में आएगा घरेलू बिजली का बिल

जसपुर। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के आदेश पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने प्रथम चरण में प्रदेश के सात विद्युत वितरण खंडों में विद्युत बिलिंग की मासिक व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। चार किलो वाट वाले घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं पर यह नियम लागू होगा।

यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि विभाग के एमडी अनिल कुमार ने प्रथम चरण में विद्युत वितरण खंड जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर(प्रथम), खटीमा, सितारगंज और हरिद्वार शहर के लिए निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक जिन उपभोक्ताओं के बिल मार्च 2023 में जारी हुए हैं उनकी अगली बिलिंग द्विमासिक आधार पर मई में की जाएगी, जबकि मासिक बिलिंग जून से शुरू होगी। इसी तरह जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में जारी किए गए। उनकी द्विमासिक बिलिंग जून में जारी होगी और मासिक बिल जुलाई में जारी किए जाएंगे। विभाग की ओर से सभी वितरण खंडों के कार्यालयों समेत संबंधित विभाग के लिए आदेश जारी किए गए हैं। विभाग की वेबसाइट पर भी उक्त नियम अपलोड किए जा चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *