सड़क हादसे में दो श्रमिकों की मौत
रुद्रपुर। काशीपुर हाईवे पर सड़क हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार रात गांव अमरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह(33) का पड़ोसी परिवार से कुत्ते को लेकर विवाद हुआ। भाई भजन सिंह का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसे पीट दिया। इसके बाद वह बाइक में सवार हो कर कोतवाली में पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहा था।
इधर कीरतपुर निवासी श्रमिक मार्कंडेय प्रसाद(60) गांव में मौजूद एक दावत से खाना खाकर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मनीहारखेड़ा मोड़ के नजदीक हाईवे पर सुरेंद्र की बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई और उसकी चपेट में मार्कंडेय भी आ गए। उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि आसपास के लोग पहुंच कर घायल सुरेंद्र को निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सुरेंद्र के भाई भजन ने पड़ोसियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पड़ोसी परिवार ने रास्ते में रोक कर उसके भाई की हत्या कर दी है लेकिन घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी में ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं। सुरेंद्र के तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी परमजीत कौर अभी गर्भवती है। जबकि मृतक मार्कंडेय के दो बेटे, तीन बेटियां और पत्नी गीता देवी हैं। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा