Fri. Nov 8th, 2024

रोडवेज डिपो की कार्यशाला का निर्माण कार्य शुरू

बागेश्वर। बागेश्वर के रोडवेज डिपो की कार्यशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दिवंगत परिवहन मंत्री चंदन राम दास अपने जीते जी कार्यशाला भवन और पेट्रोल पंप के लिए चार करोड़ बाहत्तर लाख रुपये स्वीकृत करा गए थे। उन्हीं के कार्यकाल में इस मद में एक करोड़ नब्बे लाख रुपये अवमुक्त हो गए थे। रोडवेज की स्थायी कार्यशाला और पेट्रोल पंप जिला मुख्यालय के मल्ला बिलौना में बनाया जा रहा है।

बीते वर्ष चार सितंबर को बागेश्वर का रोडवेज डिपो अस्तित्व में आया था। उद्घाटन के दिन रोडवेज की स्थायी कार्यशाला का निर्माण कराने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। करीब तीन महीने पहले तत्कालीन परिवहन मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास ने डिपो की कार्यशाला और पेट्रोल पंप निर्माण के लिए रकम स्वीकृत की थी। कार्यशाला निर्माण के लिए मल्ला बिलौना में 17 नाली जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित हुई है।

दो दिन पूर्व से डिपो की कार्यशाला निर्माण का शुभारंभ हो गया है। जमीन को समतल कर लिया गया है। निर्माण सामग्री पहुंचने लगी है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा।
आने वाले विधायक पर रहेगा दारोमदार
बागेश्वर। रोडवेज डिपो की व्यवस्थाएं पटरी पर न आने को लेकर अमर उजाला ने कई बार अभियान चलाया। आखिरकार रोडवेज का डिपो एक कदम आगे बढ़ा है। डिपो की कार्यशाला की अवशेष रकम शासन से अवमुक्त कराने और डिपो की व्यवस्थाएं पटरी पर लाने का दारोमदार अगले पांच महीने के भीतर मिलने जा रहे बागेश्वर के नए विधायक पर रहेगा। संवाद

डिपो की कार्यशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पहली किश्त के रूप में 1. 90,00000 की रकम अवमुक्त हुई है। निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। कार्यशाला का काम पूरा होेने के बाद संबंधित स्टाफ की तैनाती की जाएगी। राजेंद्र कुमार, प्रभारी सहायक महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो बागेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *