Mon. Apr 28th, 2025

वर्षा जल संरक्षण अभियान:नेहरू युवा केंद्र ने वर्षा जल संरक्षण को लेकर निकाली रैली

चूरू नेहरू युवा केंद्र तथा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे वर्षा जल संरक्षण अभियान के तहत जन जागृति हेतु रैली निकाली गई। जिला युवा अधिकारी एमआर जाखड़ ने कहा कि वर्षा जल संग्रहण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

अभियान जिला प्रभारी नीरज जांगिड़ ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर में ग्रामीण संगोष्ठी, रैली, नुक्कड़ सभा आदि अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वर्षा जल संरक्षण काे लेकर जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर मनरूप सिंह, सुरेश कुमार, एनवाईवी अजय कुमार, लोकेश सैनी, नेमीचंद जांगिड़, विनोद कुमार, अनिल कुमार, रजनीश नायक, सांवरमल वर्मा, केसाराम, सतीश सैनी, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *