सीएचसी और ऐतिहासिक धरोहरों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण:सफाई को लेकर दिए निर्देश, प्रसव संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा
फतेहपुर में गुरुवार देर शाम 7 बजे सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने रामगढ़ कस्बे के सीएचसी समेत कस्बे की ऐतिहासिक धरोहरों हवेलियां, छतरियों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सीएचसी के प्रसव कक्ष, महिला और पुरूष वार्ड, लैब और ओपीडी कक्ष, दवा वितरण और पंजीयन कक्ष का अवलोकन किया।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने सीएचसी में हो रहे कम प्रसव की संख्या को बढ़ाने के लिए जागरूकता लाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत एएनएम और जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में सामूहिक प्रयासों को करते हुए प्रसव की संख्याओं को बढ़ाने की दिशा में काम करने का कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सीएचसी के भूतल और प्रथम तल के उपयोग लेने की दिशा में भी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएचसी के भूतल की सफाई नहीं होने पर सफाई व्यवस्था को ठीक करने कहा।
सीएचसी के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने ऐतिहासिक सेठ रामगोपाल पोद्दार की रामायण छतरी, जगदीशजी मंदिर स्थित पोद्दारों की छतरियां, रूइया गली स्थित वेदारण्य हवेली और बैजनाथ रूइया की हवेली का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम विकास प्रजापत, बीसीएमओ डॉ. दलीपसिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र सक्सेना, राकेश धौलपुरिया, रमाकान्त काछवाल, नगरपालिका एएओ योगेशकुमार शर्मा, भावेश हरितवाल, पटवारी फूलसिंह सिहाग मौजूद थे