Fri. Nov 8th, 2024

IPL 2023: चेन्नई के फाइनलिस्ट बनने पर गांगुली ने की धोनी की तारीफ, पढ़ें कप्तानी को लेकर क्या कहा

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2023 की पहली फाइनलिस्ट बनी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK ने बीती 23 मई को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 चेन्नई की टीम प्वाइंटस टेबल में 9वों नंबर पर रही थी. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एमएस धोनी की कप्तानी की तारीफ की.

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 14 में से 8 लीग मैच जीतकर प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई किया था. लीग स्टेज में टीम का एक मैच बेनतीजा रहा था. इसके बाद टीम ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो की जगह बनाकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-1 खेला और फाइनल का टिकट कटवा लिया.

सौरव गांगुली ने धोनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “इन अनुभवी खिलाड़ी ने दिखाया कि कैसे बड़े मुकाबले जीते जाते हैं. धोनी और उनकी टीम ने इस सीज़न शानदार परफॉर्म किया है. धोनी ने अपनी कप्तानी में कमाल कर दिया.”

चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, खुद महेंद्र सिंह धोनी भी अच्छी लय में दिखाई दिए. धोनी ने बल्लेबाज़ी करते हुए 11 पारियों में 34.67 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा. वहीं सीज़न में धोनी के बल्ले से 10 छक्के देखने को मिल चुके हैं

इन युवा खिलाड़ियों की तारीफ की

महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा सौरव गांगुली ने उन युवा खिलाड़ियों की तारीफ की, जिन्होंने इस सीज़न शानदार प्रदर्शन किया. दादा ने कहा, “रिंकू सिंह ने अच्छा खेला, धुव्र जुरेल ने अच्छा खेला और यशस्वी जयसवाल ने भी शानदार परफॉर्म किया. पंजाब किंग्स के लिए जितेश शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुंबई के लिए तिलक वर्मा व सूर्यकुमार यादव अच्छा खेले. आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और उन्होंने आसाधारण रूप से अच्छा परफॉर्म किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *