Fri. Nov 8th, 2024

गौला : जून में 7.5 लाख घनमीटर होगा खनन

हल्द्वानी। गौला नदी में खनन का लक्ष्य पूरा हो चुका है। सिंचाई, वन और खान विभाग ने जून में होने वाले खनन की मात्रा के लिए सर्वे किया। सूत्रों के अनुसार, गौला नदी में जून के लिए खनन का लक्ष्य 7.5 लाख घनमीटर किया जा सकता है।

इस बार गौला में 31 मई तक 21.74 लाख घनमीटर खनन होना था। 27 मई को निर्धारित लक्ष्य पूरा हो गया है। निर्धारित लक्ष्य कम होने से सरकार को राजस्व कम प्राप्त हो रहा है जिसके चलते कुछ दिन पहले शासन ने गौला में खनन की अवधि को 31 मई से बढ़ा कर 30 जून कर दी गई है।

लक्ष्य बढ़ाने लेकर एडीएम अशोक जोशी के नेतृत्व में वन, खनन, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम गौला नदी में पहुंची और सर्वे किया।
अपर निदेशक भूतल व खनिकर्म राजपाल लेघा ने बताया कि सर्वे के बाद अब करीब 7.5 लाख घनमीटर और खनन किया जाएगा। गौला का कुल लक्ष्य लगभग 29.50 लाख हो गया है। यह लक्ष्य 30 जून तक प्राप्त करना होगा। गौरतलब है कि कोसी, दाबका का लक्ष्य पहले ही बढ़ाया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *