पेंशन के लिए 55 करोड़ का बजट मिला
रुद्रपुर। समाज कल्याण विभाग को वृद्धावस्था पेंशन के लिए 55 करोड़ 34 लाख 14 हजार 500 रुपये तो किसान पेंशन के लिए एक करोड़ 64 लाख 15 हजार रुपये का बजट मिल गया है। जल्द ही लाभार्थियों के खातों में अप्रैल की पेंशन जारी कर दी जाएगी।
समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले के 77 हजार बुजुर्गों व 2280 किसानों को पेंशन दी जाती है। बुजुर्गों को प्रतिमाह 1500 रुपये व किसानों को प्रतिमाह 1200 रुपये की राशि खातों में डाली जाती है। विभाग की ओर से लाभार्थियों को पहले त्रैमासिक पेंशन जारी की जाती थी। लेकिन अब एक-एक महीने में पेंशन भेजने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर विभाग अपने पोर्टल के सॉफ्टवेयर में बदलाव करने में जुट गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि अप्रैल माह की पेंशन लाभार्थियों को जल्द जारी होने वाली है। इसको लेकर कोषागार में भी संपर्क कर लिया है। बताया कि सॉफ्टवेयर में बदलाव होने के बाद हर माह लाभार्थियों को पेंशन जारी की जाएगी