Fri. Nov 8th, 2024

आठ जून को निकलेगी आरटीई से दाखिला पाने वाले छात्रों की लॉटरी, संशोधित सूची जारी

शिक्षा के अधिकार (राइट टू एजुकेशन-आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों की लॉटरी अब 8 जून को निकलेगी। पहले इसके लिए 1 जून की तारीख तय की गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे आगे बढ़ा दिया है।

बता दें कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में कोटे की 25 प्रतिशत सीटों पर बच्चों के दाखिले होने हैं। बच्चों को अपने वार्ड के निजी स्कूल में दाखिला मिलेगा। अगर वहां पर सीट फुल होगी तो अन्य स्कूलों में भेजा जाएगा। उप खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर, विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई थी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है, लेकिन आवेदन जांचने की प्रक्रिया समेत दाखिला लेने की तिथियों में बदलाव किया गया है। आरटीई में आवेदन के बाद ब्लॉक स्तर पर आवेदनों की जांच होती है। इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ती है। शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को इसकी सूची जारी की है।संशोधित सूची

– उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर छात्रों के प्रपत्रों की जांच और पोर्टल पर बच्चों की अर्हता की पुष्टि की अंतिम तिथि – 5 जून

– विद्यालयों में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया निकलेगी – 8 जून

– चयनित छात्रों की सूची उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूचना पट पर प्रदर्शित होगी – 9 जून
– निजी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी – 15 से 24 जून तक

– निजी विद्यालयों को नव प्रवेशित बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड करनी होगी – 20 से 30 जून तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *