Fri. Nov 8th, 2024

राजकीय हाईस्कूल छतीनाखाल में गणित, अंग्रेजी के शिक्षक नहीं

अल्मोड़ा। राजकीय हाईस्कूल छतीनाखाल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। इससे विद्यार्थियों को गणित, अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय में छतीनाखाल समेत आसपास के गांवों से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। शिक्षक न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पांच साल से गणित पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। अंग्रेजी, विज्ञान के शिक्षकों के पद भी खाली हैं। गणित, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक न होने का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

आलम ये है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद भी आठ साल से खाली है। शिक्षकों की कमी से जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं प्रधानाध्यापक न होने से विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों पर बुरा असर पड़ता है। विद्यालय में कक्षा-कक्षों की भी कमी है। इससे विद्यार्थियों और विद्यालय के स्टाफ को परेशानी हो रही है।

छात्र संख्या में आ रही गिरावट
अल्मोड़ा। शिक्षकों की कमी से विद्यालय की छात्र संख्या में भी गिरावट आ रही है। पिछले शिक्षा सत्र में विद्यालय में 31 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। इस सत्र में छात्र संख्या घटकर 24 रह गई है। शिक्षकों की कमी से विद्यार्थी दूसरे विद्यालयों में जाने के लिए मजबूर हैं।

विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी विभाग के माध्यम से शासन को भेजी गई है। खाली पदों पर नियुक्ति शासन स्तर से संभव है। – श्याम सिंह बिष्ट, बीईओ, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *